बात बात पे बस इन्हे लड़ना आता है, काम के न काज के दुश्मन आनाज के, 1 रन पर आउट होने पर दिग्गज खिलाड़ी पर भड़के फैंस

virat

वर्तमान समय में टीम इंडिया बांग्लादेश से टेस्ट मैच खेल रही हैं। इस दौरान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से फ्लॉप नजर आए । दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाए। तीसरे दिन के आखिरी समय में विराट कोहली का विकेट गिरा है।

मेंहदी हसन मिराज ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वहीं मोमिनुल हक ने उनका शानदार कैच पकड़ा। विराट कोहली आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, तो वह बुरी तरीके से भड़कते हुए दिखाई दिए।

1 रन पर लौटे पवेलियन

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच के दुसरे दिन विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप नजर आते हैं इस मुकाबले में मेहंदी हसन मेराज ने अपना शिकार बनाया और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि विराट कोहली, टीम के चौथे विकेट के तौर पर अपना विकेट गंवा बैठे, जिससे कि टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 45 रन रह गया था।

मैदान के बीचो बीच हुई लड़ाई

विराट कोहली आउट होने के बाद विरोधी खिलाड़ियों पर पूरी तरह से भड़क उठते हैं। आउट होने के बाद जब इन्होंने पवेलियन का रास्ता नाप रहे थे तब ऐसा लग कि विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने कुछ कहा जिसमें विराट कोहली गुस्से से लौटे और उन्होंने विरोधी टीम को उंगली दिखा कर कुछ कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह खिलाड़ी की तरफ इशारा कर रहे थे और उन्होंने कुछ कहा और फिर वह पवेलियन चले गए।

फ्लॉप रहे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज

बांग्लादेश ने टीम इंडिया को जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में टीम इंडिया 45 रन बनाकर अपने चार विकेट गवां चुके हैं। हालांकि वर्तमान समय में अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर मौजूद है। वही शुभमन गिल 7 रन पुजारा ने 6 रन और कप्तान केएल राहुल ने 2 रन बनाए, तो वहीं विराट 1 रन बनाकर पवेलियन आ गए।

https://twitter.com/Master__Cricket/status/1606603977898196992?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1606603977898196992%7Ctwgr%5E16fd0efaff307569d270451d1676657e4fc6f002%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftrendbihar.com%2Fnews%2Find-vs-ban-shakib-al-hasan-virat-kohli-fight%2F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top