भारत और पाकिस्तान के बीच कल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। उनका यह निर्णय सही साबित होता है। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवरों में परस्त जाती है। कल के मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी किए। भुवनेश्वर और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टोटल 7 विकेट चटकाए। जिसमें से तीन विकेट हार्दिक पांड्या के नाम तथा चार विकेट भूवी के नाम।
हार्दिक पांड्या 4 ओवर में 25 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। जो टीम के लिए काफी लाभदायक साबित हुई। पांड्या भारत के एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार तीन तीन विकेट निकाले हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं।
हार्दिक पांड्या 2018 के एशिया कप में चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वह मैच नहीं खेल पा रहे थे। इनको लोअर बैक इंजरी के कारण टीम से बाहर निकाला गया था। लेकिन कल के मैच में उन्होंने शानदार वापसी की है। इन्होंने कल कमाल की गेंदबाजी करते हैं। इन्होंने पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद, और खुशदिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कल भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हैं। हालांकि यूज़वेंद्र चहल को एक भी विकेट प्राप्त नहीं होता है। लेकिन आवेश खान, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार कमाल के गेंदबाजी करते हैं।
ऐसे में पाकिस्तान के द्वारा 147 रनों के लक्ष्य के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरती है। हालांकि टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल एक बार फिर फॉर्म में नजर नहीं आते हैं। केएल राहुल 0 रन पर पवेलियन लौट जाते हैं। लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेते हैं।