1. एलिस पैरी
ऑस्ट्रेलिया टीम की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं। इस खिलाड़ी की नेटवर्थ पूरे 14 मिलियन डॉलर हैं। जो कि भारतीय रुपीस के माध्यम से 115 करोड रुपए होते हैं। इंटरनेशनल स्थल पर 5 हजार से भी अधिक रन बना चुकी है और गेंदबाजी में भी इन्होंने 300 से भी अधिक विकेट अपने नाम किया हुआ है।
2. मेग लेनिंग
ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मैग लिनिंग का नाम दुनिया की सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। इस खिलाड़ी की नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर हैं जो कि भारतीय रुपए के अनुसार पूरे ₹74 करोड़ रूपए से भी अधिक होते हैं। इन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 हजार से भी अधिक रन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना चुकी हैं।
3. मिथाली राज
भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मिताली राज दुनिया के सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के लिस्ट में तीसरे स्थान पर आती हैं। इनकी नेटवर्क 5 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए के माध्यम से ₹41 करोड़ रुपए होते हैं। मिताली राज एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को एक ऊंचे स्तर पर लेकर गई हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए 10 हजार से भी अधिक रन अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में बना चुकी है।
4. स्मृति मांधना
भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना की नेटवर्थ टोटल 4 मिलियन डॉलर हो गई है। जो कि भारत के रुपए के माध्यम से 33 करोड़ रुपए होते हैं। स्मृति मंधाना ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 6 हजार से भी अधिक इंटरनेशनल फॉर्मेट में रन बना चुकी है। इसके अलावा वूमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनी है।
5. हरमन प्रीत कौर
भारतीय महिला टीम की कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हरमनप्रीत कौर का नाम दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है। हरमनप्रीत कौर का नेटवर्थ टोटल 3 मिलियन डॉलर है जोकि भारतीय रुपए के अनुसार ₹25 करोड़ रुपए होते हैं। हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 6 हजार से भी अधिक रन बना चुकी है और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 70 विकेट हासिल भी कर चुकी हैं।
6. सारा टेलर
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की घातक खिलाड़ी सारा टेलर की नेटवर्थ पूरे 2 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए के माध्यम से ₹16 करोड़ रूपए होते हैं। सारा टेलर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर में 6 हजार से भी अधिक रन बना चुकी है।
7. होली फर्लिंग
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज गेंदबाज होली फॉलिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अभी तक 30 विकेट अपने नाम किया है। लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी सबसे अमीर महिला खिलाड़ियों के लिस्ट में भी शामिल है। क्योंकि इनका टोटल नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए के अनुसार ₹12 करोड़ होते हैं।
8. इशा गुहा
इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी ईशा गुहा की नेटवर्थ भी 1.5 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए में 12 करोड़ होते हैं। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड टीम के लिए साल 2001 से लेकर साल 2011 के बीच में 113 मैचों में खेलते हुए 141 विकेट हासिल किया है।
9. सना मीर
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सना मीर भी दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के लिस्ट में मौजूद हैं। इनकी टोटल नेट वर्थ 1.3 मिलीयन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए में 11 करोड़ होते हैं। सना मीर ने 240 से भी अधिक विकेट हासिल किए हैं , इसके अलावा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से 2400 रन भी बनाया है।
10. डेन वान निकर्क
साउथ अफ्रीका टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी डेन वान निकर्क की टोटल नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर है। जो कि भारतीय रुपए में पूरे 8 करोड रुपए होते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक साउथ अफ्रीका टीम के लिए 4000 से भी अधिक रन बना चुकी है और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 200 से भी अधिक विकेट अपने नाम हासिल किया हुआ है।