वर्तमान समय में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला आज राजकोट के मैदान से लाइव है। आपको बता दें दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 16 रनों से हार मिली थी। जिसके बाद गौतम गंभीर ने भी एक बहुत बड़ी बात कह दी है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाजों के प्रदर्शन पर वे काफी नाराज हैं और उन्होंने एक खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने की बात कही है।
इस खिलाड़ी पर आग बबूला हुए गौतम गंभीर
इस लेख के जरिए हम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में बात कर रहे हैं। इन्होंने एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन दिखाएं थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में इन्होंने 5 नो बॉल फेंकी और पूरा नजारा बदल दिया।
अर्शदीप सिंह का या प्रदर्शन देखकर गौतम गंभीर उनके ऊपर पूरी तरह से भड़क उठे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि काफी लंबे ब्रेक के बाद अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है जिस वजह से वह अपने लय में नजर नहीं आ रहे हैं।
नहीं खेलना चाहिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट : गौतम गंभीर
इन दोनों टीमों के बीच दूसरा T20 मुकाबला एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला गया था। जहां पर भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद यहां अर्शदीप सिंह पर पूरी तरह भड़क उठे हैं, और उन्होंने कहा है कि ऐसे में इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर अर्शदीप के ऐसे प्रदर्शन से खफा नजर आए। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा-
“लंबी छटनी के बाद अर्शदीप की प्लेइंग 11 में अचानक वापसी करना उनकी अनियमित और गैर-लयबद्ध गेंदबाजी का कारण थी। सात गेंदों में कल्पना कीजिए, यह 21 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी करने जैसा है हर कोई खरबा गेंद फेंक सकता है या खराब शॉर्ट से खेलता है, लेकिन यह लय के बारे में है। यदि आप चोट के बाद आ रहे हैं तो आपको एकदम से अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना चाहिए।”
घरेलू क्रिकेट में वापस जाएं
अर्शदीप सिंह के इस खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि
“अर्शदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में जाना चाहिए और अपनी लय पर काम करना चाहिए, क्योंकि नो बॉल स्वीकार्य नहीं है जो भी चोटिल हैं या ब्रेक पर हैं उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाना होगा। 15-20 ओवर फेकना होगा वापस आना होगा और फिर एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं।”
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने दूसरे की 20 मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 5 नो बॉल फेंका था। इस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि
“अगर कोई खिलाड़ी चोट के बाद वापस आ रहा है तो उसे सीधे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मौका देना यह उचित नहीं है।”