वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंडिया से हो रहा है। इन दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 सीरीज खेली जानी है। जहां दो मुकाबला सफल रूप से हो चुका हैं। दूसरे मुकाबले में बारिश के चलते मैच को 2 घंटे 45 मिनट बाद शुरू किया गया। लेकिन इस मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया और सीरीज 1-1 बराबर पर है। इन दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज़ का फैसला होगा। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया 91 रनों के लक्ष्य को पाकर विजय प्राप्त करी थी। बारिश के चलते मुकाबला 8 ओवर का खेला गया था। क्या दूसरे मुकाबले की तरह तीसरे मुकाबले में भी बारिश की संभावना है आइए जाने मौसम रिपोर्ट……
क्या बारिश डालेगी खेल में बाधा
वर्तमान समय में भारत के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है। और हैदराबाद में भी बारिश होने की खतरा जताई जा रही हैं। हालांकि, बारिश की संभावना कम दिख रही है, ये अच्छी बात है कि तापमान करीब 30 डिग्री के आसपास रहेगा। दिन में आद्रर्ता 60 प्रतिशत रहेगी। वहीं, 4-5 किमी की रफ्तार से धीमी-धीमी हवा बहेगी।
मैच के दौरान यानी करीब 7.00 बजे आकड़ें कुछ बदलते हुए दिखाई देंगे। शाम को भी आकाश बादलों से घिरा हुआ दिखाई दे गा, लेकिन बारिश की संभावना कम रहेगी। उस वक़्त तापमान घटकर करीब 25-27 डिग्री हो जाएगा और आद्रर्ता करीब 80 प्रतिशत हो जाएगी। हवा की रफ्तार भी घट जाएगी। ऐसे में अगर बारिश नहीं तो ये उमस भरी गर्मी खिलाड़ियों के खेल में बाधा ज़रूर बन सकती है।
हलाकि खुशखबरी यह है की मुषम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना कम है