डेरेन सैमी समेत स्टेडियम में बैठे लाखों लोगों ने बहाया आंसू, वेस्ट इंडीज के विश्व कप से बाहर होने के बाद फूट-फूट कर रोए कोच और कमेंटेटर

डेरेन सैमी समेत स्टेडियम में बैठे लाखों लोगों ने बहाया आंसू, वेस्ट इंडीज के विश्व कप से बाहर होने के बाद फूट-फूट कर रोए कोच और कमेंटेटर

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए 10 टीमें जिंबॉब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबले में भाग लिए हुए है। जिसमें टॉप 2 टीम विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। लेकिन आपको बता दें की हाल ही में खेले गए स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच सुपर 6 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को पूरी तरीके से रौंदकर विश्व कप में क्वालीफाई करने का सपना चकनाचूर कर दिया है। वहीं इस हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप 2023 के क्वालीफायर टूर्नामेंट से पूरी तरीके से बाहर हो चुकी है और इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि वनडे विश्व कप वेस्टइंडीज के टीम के बिना ही खेला जाएगा। वही आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के हार के बाद उनके टीम के सभी खिलाड़ी और कमेंटेटर से लेकर आज तक फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

 

हार के बाद आंखे नम हुई वेस्टइंडीज के खेमे में

हाल ही में खेले गए स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने जिस तरीके से वेस्टइंडीज को हराया है ऐसा किसी को भी उम्मीद नहीं थी। वही इस हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम मैनेजमेंट पर कई सारे सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने भी बेहद खराब प्रदर्शन करके दिखाया जिसका खामियाजा वेस्टइंडीज को भुगतना पड़ रहा है। वही हार के बाद वेस्टइंडीज के खेमे में सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उदास होते हुए दिखाई दिए हैं और उनकी आंखों से आंसू निकलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं जिसका वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए सभी के सामने दर्शाया है। आपको बता दें कि इस वीडियो में वेस्टइंडीज के मौजूदा खिलाड़ी के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी टीम के कोच और कमेंटेटर भी रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

इससे पहले भी वेस्टइंडीज के हाथों लगी है निराशा

 

आपको बता दें कि साल 2016 में विश्व कप चैंपियन बनने वाली टीम वर्तमान समय में काफी ज्यादा फ्लॉप साबित होते हुए नजर आ रही है इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी वेस्टइंडीज टीम ने कई बड़े टूर्नामेंट में सभी को निराश किया हुआ है साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी इसके बाद साल 2022 में टी-20 विश्व कप के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और अब साल 2023 में होने वाले विश्व कप में वेस्टइंडीज का सपना एक बार फिर होते हुए मिट्टी मैं मिल गया है।

 

स्कॉटलैंड ने जीत हासिल कर वेस्टइंडीज के सपने को किया चकनाचूर

विश्व कप 2023 के क्वालीफायर के दूसरे राउंड में खेले गए सुपर सिक्स के मुकाबले में स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच बेहद कांटे की टक्कर देखने को उम्मीद थी, लेकिन यह मुकाबला एकतरफा रहा। जहां पर वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर मैं मात्र 181 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम की तरफ से बल्लेबाजों ने मात्र 40.3 ओवर में सात विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल करके क्रिकेट जगत में इतिहास रचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top