भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
वही इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि लोकेश राहुल , श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल इस सीरीज से बाहर है। इनकी जगह पर ईशान किशन , हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। वहीं इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लैथम कर रहे हैं।
भारतीय टीम के डगमगाते हुए पारी को संभाला शुभ्मन गिल ने
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान और उनके ओपनिंग जोड़ी पार्टनर शुभ्मन गिल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 34 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन जल्द ही डेरल मीचल के हाथों कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कभी बल्ला नहीं चल पाया इनको भी मिचेल सैंटनर ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने केवल 10 गेंदों में 8 रन ही बना पाए। बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन भी नहीं चल सके। इसके बाद भारत के पारी मैं सूर्यकुमार यादव और शुभ्मन गिल के बीच एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 31 रन बनाकर डेरल मिचेल के गेंद पर शिकार हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी छोटी सी पारी खेली, हार्दिक पांड्या ने 39 गेंदों में 28 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाएं। लेकिन हार्दिक पांड्या को भी डरेल मिचेल ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अंत तक टिककर बल्लेबाजी करते रहें शुभ्मन गिल ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। शुभ्मन गिल ने 149 गेंदों का सामना करके 208 रन की बड़ी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 9 बड़े छक्के भी निकले। अंत के समय में शुभ्मन गिल ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपने दोहरे शतक को पूरा किया। इनके बेहतरीन पारी के बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रनों तक पहुंच पाई।
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज डैरेल मिचेल रहे। इन्होंने मात्र 5 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन खर्च करके दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इनके अलावा हेनरी सिफ्ले ने भी दो विकेट अपने नाम किए। इसके बाद लोकी फर्गुसन, मिचेल सैंटनर , और ब्लेयर टिकनर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा कप्तान , शुभ्मन गिल, विराट कोहली, इशान किशन विकेटकीपर, सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवेन कन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिथ्चेल, ग्लेन फिल्लिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी सिपली, मिचेल सैंटनर , लौकी फर्गुसन और ब्लेयर टिकनर।