भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का अहम और तीसरा मुकाबला आज 30 अक्टूबर के दिन पर्थ के मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है वैसे आज का मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। क्योंकि दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने जहां पाकिस्तान और नीदरलैंड को करारी हार दी हैतो वही साउथ अफ्रीका ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिया है। साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में बांग्लादेश को 104 के बड़े अंतर के साथ हराया था।
वर्ल्ड कप जीतने की मजबूत दावेदार है टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है। क्योंकि टीम इंडिया ने सुपर 12 राउंड के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था और फिर सिडनी में खेले गए दूसरे मुकाबले यानी कि नीदरलैंड को 56 रनों से करारी हार दी थी और अब उसका सामना आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला है।
हालांकि जहां टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है तो वहीं गेंदबाज भी कम नजर नहीं आए हैं। अगर बात बल्लेबाजी की करें तो विराट कोहली ने दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
क्या बारिश बाधा डाल सकती है
आपको बता दें, 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक लगातार बारिश की संभावना बन रही है। weather.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ में दोपहर 3:00 बजे बारिश की संभावना 70% से भी ज्यादा बनी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम :-रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका टीम :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे