भारतीय टीम और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 18 अगस्त से खेला जाना है। इस सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वही तीसरा मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा। बोर्ड ने जिंबाब्वे के खिलाफ इंडिया की स्क्वाड को जारी कर दिया है। इस सीरीज में एक बार फिर शिखर धवन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
टीम में होने वाला है त्रिपाठी का डेब्यू
बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति पर राहुल त्रिपाठी जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। इन्होंने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किए हैं। लेकिन यह एक ओपनर बल्लेबाज है। इन्हें कुछ सालों से मीडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।
इन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए भी अपने काबिलियत से बहुत लोगों को प्रभावित किया है। इनसाइडस्पोटर्स ने चयन समिति के एक सदस्य के हवाले से कहा,
“हमें वनडे मैचों में एक गतिशील बल्लेबाज की जरूरत है। विश्व कप को एक साल से ज्यादा का समय है लेकिन हमें बेंच स्ट्रेंथ पर भी काम करना होगा। राहुल त्रिपाठी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्कोरकार्ड को चलाकर रखते हैं। हम सभी बेस कवर चाहते हैं और आप उसे जिम्बाब्वे में खेलते हुए देख सकते हैं।”
आईपीएल में मचाया था धमाल
आईपीएल के पिछले सीजन में यह बल्लेबाज सनराइज हैदराबाद की टीम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहा थे। सनराइज हैदराबाद की टीम में इन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी मिलती थी। पिछले सीजन में इन्होंने 158.46 के स्ट्राइक रेट के साथ 413 रन बनाए थे।