पहला मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा संघ टीम इंडिया के खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। गुवाहाटी के मैदान पर इंडिया और साउथ अफ्रीका का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसी दौरान भारतीय फैंस ने एयरपोर्ट पर ही टीम इंडिया का जोरदार स्वागत करती है। तथा वहां पर कुछ लोग पारंपरिक डांस भी करते हुए नजर आए और फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर खुशी के मारे झूम उठते हैं।
गुवाहाटी में होगा मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। कल रविवार 2 अक्टूबर को बारसापारा से मुकाबला लाइव होगा। पहले सीरीज के दौरान टीम इंडिया 8 विकेट से शानदार जीत हासिल करती है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज भी अपने नाम किए थे।
स्वागत से गूंजा एयरपोर्ट
जब भारतीय खिलाड़ी को हाथी पहुंचते हैं तो उनका स्वागत जोर शोर से किया जाता है। इसी दौरान बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें दीपक चाहर हर्षदीप सिंह केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद रोहित शर्मा समेत राहुल द्रविड़ और बाकी खिलाड़ियों का भी स्वागत होता है। विराट कोहली को देखकर तो फैंस जोश में शोर मचाने लगते हैं. वीडियो में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल के अलावा सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
मोहम्मद सिराज को मौका
वर्तमान समय में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बैक में फैक्चर होने के कारण वह टीम से बाहर हो गए हैं। इसी दौरान जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है।
क्या कल का मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहेगा। अपने राय को कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं।
Thiruvananthapuram ✅
Hello Guwahati 👋#TeamIndia | #INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/QQU2cdVxF5
— BCCI (@BCCI) September 30, 2022