जहां तक हम सब लोग जान रहे होंगे की टीम इंडिया इस समय इंडिया और श्रीलंका के बिच एकदिवसीय सीरीज खेला जा रहा है । पहले मैच में टॉस हराकर पहले बैटिंग करने उतरे इंडियन क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम को एक शानदार शुरुआत देने में कामयाब साबित हुए हैं। दोनों खिलाड़ी ने इंडियन टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। हालाकी रोहित शर्मा अपना शतक पूरा करने से केवल 17 रन से चुक गए।
शानदार बैटिंग से रोहित-गिल ने दी टीम को धमाकेदार शुरुआत, कोहली ने किया अंत
टॉस हर घर पहले बैटिंग करने उतरी इंडियन क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत ही ज्यादा शानदार रही। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बात करे रोहित शर्मा की तो, रोहित शर्मा ने 67 बॉल का सामना करते हुए 83 रनो की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
हालाकी रोहित शर्मा अपना शतक पूरा करने से केवल 17 रन पहले दिलशान मधुशंका के शिकार बन गए। वही दूसरी तरफ रोहित शर्मा का साथ देते हुए शुभ मंगल ने भी 60 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 143 रन की शानदार साझेदारी निभाई। उसके बाद कोहली ने शानदार शतक जड़ के फैंस का दिल जीत लिया है।
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
शतक लगाते ही हवा में छलांग लगाते तिरंगा को चूमते दिखे किंग
— realroshanmishra (@realroshanmish1) January 10, 2023
दासून सनाका (कप्तान) , पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका।