क्रिकेट जगत में दो दिग्गज खिलाड़ियों की तुलना आम बात है.लेकिन जिन दो दिग्गज खिलाड़ियों की चर्चा सबसे ज्यादा होती है.वह भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के सबसे बेस्ट बैट्समैन कहे जाते है.इन दोनों दिग्गज की तुलना अक्सर की जाती है की इन दोनो में बेस्ट कौन है.हाल ही में इसको लेकर bcci के पूर्व प्रेसिडेंट और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इसको लेकर एक बयान दिया.
सौरव ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दे की अभी हाल ही में गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया.जिसमे विराट ने अपने वनडे करियर का 45 वा शतक ठोक डाला.उनसे आगे सचिन है जिन्होंने 49 शतक लगाए है.यह सवाल मैच के एक दिन बाद सौरव से एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान पूछा गया.गांगुली ने इस पर यह बोला,
उन्होंने दोनो के तुलना पर कहा की “यह एक मुश्किल सवाल है .कोहली शानदार खिलाड़ी है,उन्होंने ऐसी कई पारियां खेली है.निश्चित ही 45 शतक लगाने आसान काम नही है.वे स्पेशल टैलेंट है,कुछ ऐसे मौके भी होंगे जब वह रन नही बना पाएंगे.”
आपको बता दे की विराट अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 73 शतक लगा चुके है.वह सचिन के सौ शतको से अब 27 शतक दूर है.निश्चित ही इस आंकड़े तक पहुंचना कोहली के लिए मुश्किल होगा.लेकिन यह कहना गलत भी नहीं होगा की कोहली ही है जो इस आंकड़े तक पहुंच पाए.वर्तमान प्लेयर तो उनके आस पास भी नहीं है.