आपको बता दें, कि भारत के पूर्व कोच रह चुके। रवि शास्त्री ने इंदौर में “ऑस्ट्रेलिया” के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए तीसरे टेस्ट में हार के लिए टीम के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया था। शास्त्री ने कहा था कि, अति आत्मविश्वास के कारण ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। शास्त्री के इस बयान पर रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें “बकवास” करार दिया।
आपको बता दें, कि रवि शास्त्री 2014 के बाद 6 साल तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में भरत और ऑस्ट्रेलिया बीच हो रहे मैच के हाथों टर्न लेते हुए विकेट पर 9 विकेट से हार के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था। कि भारतीय टीम थोड़ी आत्ममुग्ध और अति आत्मविश्वास में थी। उन्होंने अपनी जीत तय मान ली थी। हालांकि उनके इस बयान पर रोहित शर्मा ने पिछले 18 महीने से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
लेकिन जब उनसे तीसरे टेस्ट मैच को लेकर पूर्व कोच के बयान के बारे में पूछा गया। तब रोहित शर्मा ने दृढ़ता से जवाब देते हुए कहा कि जब आप दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहते हैं। तब निश्चित तौर पर यह सभी लोग जब अति आत्मविश्वास की बात करते हैं। और विशेषकर तब जबकि वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होते तो उन्हें पता नहीं होता कि, ड्रेसिंग रूम में किस तरह की चर्चा हुई। और अगर ऐसा कुछ लगता है।
तो यह सभी हमारे लिए उतना मायने नहीं रखता है।रोहित शर्मा कहते हैं,कि रवि खुद इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं। और वह जानते हैं,कि जब हम खेलते हैं ,तो हमारी मानसिकता किस तरह की होती हैं। यह अति आत्मविश्वास नहीं बल्कि निर्मम बनने से जुड़ा है। “निर्मम” ऐसा शब्द है, जो प्रत्येक क्रिकेटर के दिमाग में आता है। और जब विरोधी टीम विदेश के दौरे पर हो तो उसे थोड़ा भी मौका नहीं देने से जुड़ा रहता है। जब हम विदेश का दौरा करते हैं। तो हम भी ऐसा ही अनुभव करते हैं।