कुलदीप और सिराज के बाद राहुल की शानदार पारी से श्रीलंका की हुई हार

कुलदीप और सिराज के बाद राहुल की शानदार पारी से श्रीलंका की हुई हार

भारतीय टीम ने खेले कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में भी श्रीलंका को हरा दिया है.इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ले ली है.पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 39.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 215 रन बनाए.जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही लेकिन राहुल के शानदार पारी से टीम ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.

श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 29 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया. छठे ओवर में अविष्का फर्नांडो 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का के अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए.अपना डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिन्दु फर्नांडो ने कुसल मेंडिस (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया.मेंडिस के आउट होने के बाद 103 के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा बिना खाता खोले ही चलते बने. नुवानिन्दु अपने पहले मैच में अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 50 रन बनाकर दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. 23वें ओवर में कुलदीप यादव ने श्रीलंका के कप्तान और इनफॉर्म बल्लेबाज दासुन शनाका को आउट कर श्रीलंका को एक बड़ा झटका दिया.कप्तान के आउट होने के बाद श्रीलंका किसी तरह 215 तक के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच सकी.भारत के लिए सिराज और कुलदीप ने तीन तीन विकेट निकाले.तो वही उमरान मलिक ने 2 और अक्षर ने 1 विकेट लिया.

भारत की खराब शुरुआत के बाद राहुल की शानदार पारी

जवाब में 216 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनो ओपनरों ने तेजी से रन जोड़े.33 रन के स्कोर पर रोहित(17रन) आउट हो गए.गिल जो की बहुत आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे थे वह भी 21 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.पिछले मैच के हीरो विराट आज केवल 4 रन पर लाहिरू कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गए.श्रेयस अय्यर भी कुछ ओवर टिकने के बाद 28 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से राहुल और उपकप्तान हार्दिक ने पारी को संभाला.दोनो के बीच 75 रनो की साझेदारी हुई.हार्दिक 36 रन बनाकर करुणारतने का शिकार बने.अक्षर ने भी आकर राहुल का अच्छा साथ दिया.उन्होंने 21 गेंद पर 21 रन बनाए.उनके आउट होने के बाद राहुल और कुलदीप ने और कोई झटका टीम को लगने नही दिया और टीम को जीत दिलाकर दोनो नाबाद लौटे.लंबे समय से खराब फार्म में जूझ रहे राहुल ने 103 गेंदों पर 64 रन की धीमी लेकिन बेहद शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की.वही कुलदीप ने 3 विकेट लेने के अलावा 10 रनो की नाबाद पारी खेली.जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top