जैसा कि दोस्तों हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय और तीन मैचों की T20 सीरीज समाप्त हुई। भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल रही, वहीं दूसरी तरफ T20 सीरीज को 2-1 से जीती। इन दोनों मुकाबले में भारतीय टीम के तरफ से हार्दिक पांड्या और शुभ्मन गिल का प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित हुआ।
लेकिन वही आपको बता दें भारतीय टीम के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित किया गया था, लेकिन इन्हें खेलने के लिए एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। जिसके बाद इरफान पठान का कहना है कि,
इरफान पठान ने किया पृथ्वी शॉ का समर्थन
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब इरफान पठान से पूछा गया कि क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था, इस पर इरफान ने कहा कि
‘मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था। यहां तक कि तीसरे मैच में भी कई सारे लोग पृथ्वी शॉ को खिलाने की बात कह रहे थे।’
इरफान पठान ने अपने बयान में कहा कि
‘मेरा ये मानना है कि अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाते हैं तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए। उन्हें एक पूरी सीरीज में खिलाइए। आप सिर्फ उन्हें एक मैच नहीं दे सकते हैं, खासकर जब सीरीज का निर्णायक मैच हो।’
शुभमन गिल और पृथ्वी शाॅ की जोड़ी है दमदार
हालांकि इरफान ने ये भी कहा कि
‘आपको एक चीज दिमाग में रखनी होगी कि इशान किशन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी खेल रहे थे। हालांकि जब भी पृथ्वी शॉ खेलेंगे तो शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार होगी, क्योंकि शुभमन गिल एक स्टेबल ओपनर हैं।