भारत और वेस्टइंडीज गुयाना में आज दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था और भारत दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहता है. भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. इस मैच के लिए कुलदीप यादव पूरी तरह से फिट नहीं थे. ऐसे में उनकी जगह रवि बिश्नोई को टीम में लिया गया। वेस्टइंडीज टीम ने कोई बदलाव नहीं किया.
कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को टीम में लिया गया
इससे पहले भारत ने पहले मैच में 150 रन का पीछा नहीं कर सका और चार रन से हार गया. उन्होंने केवल 145 रन बनाए. . ओपनिंग करने वाले ईशान और गिल से लेकर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन तक, इनमें से किसी ने भी भारत के लिए अच्छा नहीं खेला। इस मैच में गिल और ईशान के साथ-साथ मध्यक्रम को भी अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी.
भारत के लिए ये मैच बेहद अहम है
युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, सिर्फ तिलक वर्मा ने ही अच्छी बल्लेबाजी की और बाकी कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका. भारतीय बल्लेबाज इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहता है.वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है, ऐसे में भारत के लिए ये मैच बेहद अहम है ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया ने 7 ओवर में 36 रन पर दो विकेट गँवा दिए थे जबकि सूर्य का आउट निराशाजनक रहा देखे वीडियो
Gill ➡️ Glory ➡️ Gone!
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/TLlpatf7UX
— FanCode (@FanCode) August 6, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय