अहमदाबाद स्टेडियम में बुमराह अपनी टीम मुंबई को सपोर्ट करने पहुंचे , तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। चोटिल होने के वजह से वह क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। अपनी इस चोट की वजह से जस्सी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का भाग नहीं बन पाए। ऐसे में बुमराह के फैंस उन्हें काफ़ी मिस कर रहे हैं। इसी बीच अनुभवी गेंदबाज़ ने अपने इन प्रशंसकों को एक खास तोहफ़ा दिया है। उन्होंने 25 अप्रैल को खेले गए मुंबई इंडियंस के मैच में वो नजर आये है। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर अलग अलग की प्रतिक्रिया देते दिखे।

 

जसप्रीत बुमराह बने मैच का भाग

 

मंगलवार यानी 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मैच खेला गया। जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या टीम को पहले batting करने का आदेश दिया। वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दरअसल, एमआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जोकि टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का है।

जसप्रीत बुमराह

उन्होंने फ़ोटो share करते हुए फैंस को खबर दी है कि इस मैच में अपनी टीम की हौसला अफ़ज़ाई के लिए बुमराह नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “बूम-बूम बुमराह।” हाल ही में पीठ की सर्जरी होने के कारण वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वहीं, उन्हें स्टेडियम में देख फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top