अश्विन ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड, रचा इतिहास बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

अश्विन ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में काफी शानदार गेंदबाजी करके दिखाया। अश्विन ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से अकेले 6 विकेट हासिल कर लिए। वहीं इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन मैच की पहली पारी में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किया और साथ ही साथ एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया।

 

अश्विन ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल

भारत के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्र अश्विन की गिनती दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में माना जाता है। अश्विन ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताया है। रविचंद्रन अश्विन जब भी लय में गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं। ठीक है ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के चौथे टेस्ट में 6 विकेट अपने नाम करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट फॉर्मेट में भारत की सर जमीन पर कुल 26वी बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड प्राप्त कर लिया है। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारत की धरती पर 25 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।

 

अपने ही देश में खेलते हुए टेस्ट सबसे अधिक 5 बार विकेट लेने वाले गेंदबाजों के नाम

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 45 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए है।

2. रविचंद्र अश्विन (भारत) 26 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं।

3. रंगना हेरठ( श्रीलंका) 26 बार 5 विकेट हाल हासिल किए हैं।

4. अनिल कुंबले( भारत) 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं।

5. जेम्स एंडरसन( इंग्लैंड) 24 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं।

6. हरभजन सिंह (भारत) 18 बार 5 विकेट हौल हासिल किए हैं।

 

अश्विन ने किए है बड़े कारनामे

रविचंद्र अश्विन ने भारतीय टीम के लिए कुल 91 टेस्ट मैच खेलते हुए 467 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 113 वनडे मुकाबलों में 151 विकेट और 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किया हुआ है। वही आपको बता दे की भारतीय क्रिकेट पिच पर हमेशा से स्पिन गेंदबाजों की मदद मिली है। इसके अलावा अश्विन की कैरम बॉल को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। यही कारण है कि अश्विन ने अकेले दम पर भारत को कई मैचों में मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत भी दिलाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top