जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारतीय महिलाएं टीम ने 2023 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में अपने कदम को रख दिया है। पिछले दिनों 20 फरवरी को टीम इंडिया ने आयरलैंड को डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार 5 रन से हराया।
इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वही आपको बता दें टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सहायता से टीम इंडिया ने आयरलैंड को 155 रनों का विशाल स्कोर दिया।
वहीं इस लक्ष्य का पीछे करते हुए आयरलैंड ने भी जवाबी हमला किया। लेकिन 8.2 ओवर के बाद बारिश के खलल के चलते मैच को रद्द कर दिया गया और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। इस जीत के बाद टीम इंडिया की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।
खुशी से झूम उठी टीम इंडिया
जैसा कि दोस्तों इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी के बदौलत टीम के लक्ष्य को 155 तक पहुंचाया। वही लक्ष्य को प्राप्त करने में आयरलैंड टीम को थोड़ी सी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है लेकिन आपको बता दें 8.2 ओवर के दौरान बारिश आ जाती है।
हालांकि आयरलैंड की उम्मीदों पर बारिश ने पूरी तरह से पानी फेर दिया, डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार आयरलैंड को 2 विकेट के नुकसान के साथ 8.2 ओवर के खेल में 59 रन बनाने चाहिए थे। लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए लिहाजा भारत ने 5 रनों से जीत अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली। इस जीत पर देशभर की ओर से महिला टीम पर जमकर प्यार लुटाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फैंसो ने बांधे तारीफों के पुल