जैसा कि दोस्तों 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। वही इस मुकाबले में सबकी नजर गुजरात टाइटंस और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल पर रहेगी। जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में 800 से अधिक रन बनाए। इसी बीच मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने इनके तारीफ में खूब कसीदे पढ़े आइए जानें राहुल द्रविड़ ने क्या कहा….
शुभ्मन के लिए हमने मेहनत की
इस मुद्दे पर बोलते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि,
जानिए गिल पर क्या बोले राहुल द्रविड़
शुभमन गिल भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज हैं और शानदार फाॅर्म में है। पूरे देश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। शुभ्मन पर बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘शुभमन हमेशा से एक स्टार प्लेयर रहा है. जब वह अंडर-19 विश्व कप में आया था तब मैंने उसके क्लास को देखा था। वह कई सालों से टीम से जुड़ा हुआ है।
उसे कई अंदर और बाहर होना पड़ा और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में रंग जमा रहा है। उसे कुछ चोटें लगी लेकिन वह इससे उभर गया है। वह अभी इंटरनेशनल लेबल पर अनुभव प्राप्त कर चुका है। उसमे अब आत्मविश्वास दिख रहा है। वह वाकई शानदार खिलाड़ी के रूप में विकसित हुआ है।’
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।