जैसा कि दोस्तों 7 जून को भारतीय टीम द ओवल स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। लेकिन यहां सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को खेलने के बाद संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।
आज के लेख में हम बात करने जा रहे है उन तीन खिलाडियों के बारे में जो WTC फाइनल के बाद अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ सकते हैं। इन तीन खिलाड़ियों की सूची में भारत के साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का भी नाम शामिल है।
अजिंक्य रहाणे
आई पी एल 2023 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे ने घातक बल्लेबाजी का परिचय दिया। इसी तूफानी प्रदर्शन के चलते इनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी मौका मिला। दरअसल अंजिक्य रहाणे आने वाले 6 जून को इस साल 35 साल के हो जाऐंगे।
बढ़ती उम्र को देखते हुए वह WTC 2023 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 82 टेस्ट मैच में 38.52 की औंसत के साथ 4931 रन बनाए हैं। इसके अलावा 90 मैच में 35.26 की औसत के साथ उन्होंने 2962 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में अजिंक्य रहाणे ने 10 मैच में 375 रन बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम आता है। जैसा कि दोस्तों आपको बता दें इस अक्टूबर महीने में डेविड वॉर्नर 37 साल के हो जाएंगे। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अगले साल यानि 2024 के महीने में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने का ऐलान कर दिया है।
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैच में 45.38 की औसत के साथ 8158 रन बनाए है। इसके अलावा 142 वनडे मुकाबले में 44.67 की औसत के साथ 6030 रन बनाए हैं, इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने 99 टी-20 मैच में 32.89 की औसत के साथ 2048 रन बनाए हैं।
आर अश्विन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के सुपर स्टार गेंदबाज आर अश्विन का नाम आता है। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक शानदार गेंदबाजी का परिचय दिए है। हालांकि इस मुकाबले को खेलने के बाद आर अश्विन भी क्रिकेट की दुनिया से अलविदा कह सकते है।
भारत के लिए आर अश्विन ने 92 टेस्ट मैच में 3129 रन बनाने के साथ-साथ 474 विकेट को अपने नाम किया है। वहीं वनडे में 113 मैच में उन्होंने 707 रन बनाने के साथ 151 विकेट को अपने नाम किया है। वहीं 65 टी-20 में उन्होंने 184 रन बनाने के साथ 72 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है।