World test championship 2023: फाइनल टीम का हुआ ऐलान रो रही पाकिस्तान, भारत के लिए खुशखबरी

World test championship 2023:

World test championship 2023: दुनिया भर में सभी क्रिकेट प्रेमियों को लंबे वक्त से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तारीख का इंतजार किया जा रहा है । लेकिन इस इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है क्योंकि आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले की तारीख जारी कर दी है। इस बड़े मुकाबले को इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार के दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया है।

ICC ने किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बड़ा ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तारीख 7 से लेकर 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। वही आपको बता दें कि पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सबसे पहला खिताब अपने नाम किया था। लेकिन वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया टीम 75.56 अंक प्रतिशत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर एक स्थान पर मौजूद है।

और ऑस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए पूरी तरह से तय माना जा रहा है। इसके अलावा भारतीय टीम 58. 93 अंक के साथ नंबर दो स्थान पर मौजूद है । अब इन दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी यानी कि कल से नागपुर में शुरू हो रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में घमासान होने वाला है। अब इस सीरीज में इन दोनों टीमों के बीच फैसला हो जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कौन सी टीम खेलेगी।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी बने हैं रेस में

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा श्रीलंका टीम नंबर तीसरे स्थान पर मौजूद है। श्रीलंका टीम का अंक 53.33 है । इसके बाद साउथ अफ्रीका टीम 48. 72 अंक के साथ चौथे नंबर पर शामिल है। इन दोनों टीमों के पास भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का एक शानदार मौका है। क्योंकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं वही साउथ अफ्रीका को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें यही चाहेगी की इस सीरीज को अपने नाम करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले खेले जाएंगे ये मुकाबले

 

. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 से 13 फरवरी खेला जाएगा.

. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 से 21 फरवरी खेला जाएगा.

. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला मैं 1 से 5 मार्च खेला जाएगा.

. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद मैं 9 से 13 मार्च खेला जाएगा.

. साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच 28 फरवरी से 4 मार्च सेंचुरियन में खेला जाएगा।

. साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच 8 से 12 मार्च जॉनवर्ग में खेला जाएगा।

. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका का पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च मैं 9 से 13 मार्च खेला जाएगा।

. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन मैं 17 से 21 मार्च खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top