WI vs IND: पहले मैच में बने 10 बड़े ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कुलदीप ने रचा इतिहास

वेस्टइंडीज और भारत ने 27 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला। खेल ब्रिजटाउन मैदान पर था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वे 23 ओवर में ऑल आउट हो गए और 114 रन बनाए।

ईशान किशन के अर्धशतक से भारत ने 22.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा था और उन्होंने इस खेल में कई रिकॉर्ड बनाए। आइए नजर डालते हैं वे रिकॉर्ड्स पर जो वेस्टइंडीज बनाम भारत के पहले वनडे मैच में बने…

WI vs IND: पहले वनडे में बने रिकॉर्ड्स

1.वनडे में यह पहली बार है कि भारत के चार या अधिक विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं की.
2.भारत की वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं जीत.

3.वनडे में 5 से ज्यादा विकेट गंवाने पर सबसे ज्यादा गेंदें बचीं

180 एसएल बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2013
163 भारत बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2023*
162 न्यूज़ीलैंड बनाम कैन बेनोनी 2003
161 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड 2015
4. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में पहली बार स्पिनरों ने 10 विकेट लिए.

वनडे में वेस्टइंडीज बनाम भारत का सबसे कम स्कोर

104 त्रिवेब्न्द्रपुरम 2018
114 ब्रिजटाउन 2023 *
121 पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
123 कोलकाता 1993
126 पर्थ 1991

6. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की सबसे छोटी पारी (ऑल आउट):

22.0 बनाम बैन चैटोग्राम 2011 (61)
23.0 बनाम इंड ब्रिजटाउन 2023 (114)
23.5 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2013 (70)

भारत के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू के बीच सबसे कम अंतर:

दिन 2: क्रिस श्रीकांत (25 नवंबर और 27 नवंबर 1981)
दिन 2: टीए शेखर (21 जनवरी और 23 जनवरी 1983)
7 दिन: भरत अरुण (24 दिसंबर और 17 दिसंबर 1986)

8. रोहित शर्मा 12 साल में पहली बार वनडे में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

विदेश में सर्वाधिक चार विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

6-कुलदीप यादव*
6- चहल
6- मोहम्मद शमी
6 – श्रीनाथ
5- अनिल कुंबले

10. वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे में सर्वाधिक विकेट

44 – जडेजा *
44- कर्टनी वॉल्श
43-कपिल देव
41- अनिल कुंबले

82 वनडे मैचों के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

10- मुहम्मद शमी
7-कुलदीप यादव*
6- जहीर खान
5- अगरकर
5- आशीष नेहरा

वनडे में भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक 4 विकेट

10- अनिल कुंबले
8- जडेजा
7-कुलदीप यादव*
7- चहल
6-सचिन तेंदुलकर
5 –हरभजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top