WI vs IND: कुलदीप के बाद चमके सूर्य, तिलक ने लगाया टीम इंडिया को तिलक, गिल एक बार फिर फ्लॉप, हार्दिक को हुआ अपने ही खिलाड़ी से जलन – देखें हाईलाइट मैच

ind vs wi

WI vs IND:  08 अगस्त मंगलवार सबको था यही इंतजार की क्या इंडिया कम बैक कर पायेगी हम बता दे आपको की गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. मैच काफी रोमांचक रहा इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए  5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. वहीं इस इस लक्ष्य का पीछे करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 13 शेष गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद भारत ने 2-1 से अपनी मौजूदगी दर्ज कर ली है.

सूर्य ने किया कमल की बैटिंग तो तिलक ने लगाया जीत का तिलक 

हम बता दे की मेजबान टीम ने टॉस जीतकर तीसरे टी20 मुकाबले भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है.

फ्लॉप हुए भारतीय ओपनर 

हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को शुरुआत कोई खास नहीं मिली. डेब्यू मैच खेलने आए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2 गेंदों में 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि शुभमन गिल भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. गिल 6 रन पर ही पवेलियन लौट गए लेकिन मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मोर्चा संभाले रखा.

तिलक ने खेली तूफानी पारी 

इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया. बता दें कि सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 44 गेदों में  83 रन बनाए. जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ निभाने वाले तिलक वर्मा ने 49 रन की अहम पारी खेली.

देखें हाईलाइट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top