टीम इंडिया के आक्रामक ओपनर शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया 22 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली,रोहित शर्मा,ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है। स्टार खिलाड़ी सीधे एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। उनकी जगह टीम में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में मौका मिला है। यह आईपीएल में पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हैं। यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर खतरनाक साबित होगा।
टीम इंडिया को मिला बुमराह जैसा घातक बॉलर:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर होंगी। अभी-अभी अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला था। शिखर धवन वेस्टइंडीज दौरे पर अर्शदीप सिंह को टीम में मौका दे सकते हैं। इस गेंदबाज की तुलना दुनिया के महानतम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से की जाती है।
इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण मैच में ही शानदार गेंदबाजी कर कप्तान का ध्यान खींचा:
अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पदार्पण करने का मौका मिला था। उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से बनाया और 3.3 ओवर की गेंदबाजी में 5.14 की बेहद कम इकाॅनमी रेट के साथ 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह आने वाले भविष्य में टीम इंडिया में एक प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में अर्शदीप सिंह शिखर धवन के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
शानदार रहा 2022 आईपीएल का सीजन:
आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह पंजाब की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने 7 की इकाॅनमी के साथ बहुत ही कम रन खर्च किए थे। वह डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी कर 10 विकेट अपने नाम किए थे। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया।