जब पाकिस्तान के मैदान पर बीच मैच में वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर को बोला था ‘भिखारी’, स्लेजिंग का दिया था ऐसे जवाब

पाकिस्तान के मैदान पर बीच मैच में वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर को बोला था ‘भिखारी’

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी होती है। जब इन दोनों देशों के बीच मुकाबला होता है तो मैदान के सारे सीट पहले से ही बुक हो जाते हैं। और मैदान में अचानक से पारा बढ़ जाता है। इन दोनों देशों के क्रिकेटरों के बीच मैदान पर भी काफी गहमागहमी देखने को मिलती है। यही कारण है कि इन दोनों देशों को लेकर कई ऐसे रोचक किस्से हैं जिसे आप भी सोचकर हैरान रह जाएंगे। इस लेख के जरिए आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे। जिसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भिखारी तक कह दिए थे।

विकेट न चटका पाने पर शोएब अख्तर ने की थी स्लेजिंग

यह घटना 2004 का हैं। जब भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर थी। इस दौरान बल्लेबाजी के लिए क्रिच पर वीरेंद्र सहवाग खड़े थे। इस सीरीज के एक मुकाबले में शोएब अख्तर वीरेंद्र सहवाग को बार-बार परेशान कर रहे थे। गेंदबाजी करते के बाद कहते थे- ‘चौका मार के दिखा, चौका मार के दिखा।’

जब इस बात को उन्होंने बहुत बार कह दिया तो इससे वीरेंद्र सहवाग को गुस्सा आ गया, उन्होंने इसके जवाब में कहा कि- ‘तू बॉलिंग कर रहा है या भीख मांग रहा है।’ इसके बाद बल्ले से जवाब देते हुए चौका भी लगा दिया।

सीरीज में जडे़ थे तिहरा शतक

2004 के इस सीरीज में वीरेंद्र सहवाग का बल्ला खूब बोला था। इन्होंने उस सीरीज के दौरान ही मुल्तान टेस्ट में अपना पहला तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इस पूरी सीरीज में शोएब अख्तर, वसीम अकरस, वकार युनुस सहित पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की वीरेंद्र सहवाग जमकर धुनाई किए थे।

कैसा रहा वीरेंद्र सहवाग का करियर

टीम इंडिया में सहवाग का करियर बेहद लाजवाब साबित रहा इन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 49.37 के औसत से 8586 रन बनाए हैं। जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 251 वनडे मैच में उन्होंने 35.06 के औसत से 8273 रन बनाए। वहीं 19 टी20 मैच में उन्होंने 21.89 के औसत से 394 रन बनाए। वहीं आईपीएल में उन्होंने 104 मैच खेलकर 2728 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top