हाल ही में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन समाप्त हुआ। इस ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर खूब पैसों की बारिश हुई। वही आपको बता दें भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे पर भी पैसों की बारिश होती नजर आई।
सहवाग के भांजे मयंक डागर को सनराइज हैदराबाद ने 1.8 करोड़ की धनराशि खर्च करके अपने टीम में सम्मिलित करते हैं। जो लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार आज मयंक डागर को मिला है।
बड़े मामा है क्रिकेटर
मयंक डागर के पिता एक कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करते हैं। वहीं इनके मामा वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के पूर्व घातक बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि इनके पिता भी जितेंद्र डागर यूनिवर्सिटी लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन वर्तमान समय में दिल्ली नगर निगम (MCD) में कॉन्ट्रैक्टर हैं। सहवाग रिश्ते में मयंक के मामा लगते हैं।
हाल ही में दिखाया था शानदार प्रदर्शन
हाल ही में मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार परफॉर्मेंस दिखाए थे। मैच के दौरान यहां सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे। इसके अलावा इन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाए थे।
कुछ इस प्रकार है मयंक डागर का करियर
आपको बता दें मयंक घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश से खेलते हैं। उन्होंने अपने अभी तक के फर्स्ट क्लास करियर में 29 मैचों में 87 विकेट लिए और कुल 732 रन बनाए हैं। अपने ओवरऑल टी20 करियर में मयंक डागर ने अभी तक 44 मैचों में 44 ही विकेट लिए हैं और 72 रन ठोके हैं। वह लिस्ट ए में 46 मैचों में 51 विकेट ले चुके हैं।
इसके अलावा एक अर्धशतक की मदद से लिस्ट ए में कुल 393 रन भी ठोके हैं। ऐसा ही प्रर्दशन मयंक को आईपीएल में करना होगा तभी वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाएंगे।