भारतीय टीम ने साल 2022 में सात कप्तान बदले हैं। जो किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक है तथा यह सिलसिला अभी भी रुका हुआ नहीं है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों की श्रृंखला में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। तथा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। तथा जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा है। वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। रोहित शर्मा से पहले भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। लेकिन साल 2022 आते-आते विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। तथा रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा शिखर धवन की शुरुआती पांच वनडे मैचों में कप्तानी के आंकड़े :
1 : विराट कोहली: विराट कोहली ने साल 2017 से 2022 तक भारतीय टीम के लिए 65 एकदिवसीय मैचों में, टीम की कप्तानी की है। विराट कोहली सभी प्रारूपों में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान साबित हुए। विराट कोहली ने शुरुआती पांच वनडे मैचों में चार मैचों में जीत दर्ज की। हालांकि विराट कोहली अब भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं।
2 : रोहित शर्मा : साल 2022 की शुरुआत में विराट कोहली द्वारा तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने पर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त कर दिया। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 13 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है। तथा शुरुआती पांच एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा ने 4 जीत दर्ज की।
3 : शिखर धवन : शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए अब तक एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है। तथा अपने शानदार प्रदर्शन से पांच एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया को विजय प्राप्त की है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में बीसीसीआई ने एक बार फिर टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में सौंपी है।
इन तीनों खिलाड़ियों में से आपको किस खिलाड़ी की कप्तानी को पसंद करते हैं। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।