विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा बोले, मुझे लगा मेरा कैरियर खत्म हो गया लेकिन

विराट कोहली

भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे मुकाबले में भारत 5 विकेट से मैच को हार जाती है। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने बोर्ड पर 181 रनों के लक्ष्य को रखते हैं। इस लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम 1 गेंद पहले ही प्राप्त कर लेती है। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से यह मैच जीत जाएगी। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के गलती से यह मैच अपने हाथ से गंवा बैठते हैं। पाकिस्तान टीम से मोहम्मद रिजवान 71 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं वही मोहम्मद नवाज 42 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने जीत में अहम भूमिका निभाते हैं।

कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर गौतम गंभीर ने कसा तंज

टीम इंडिया के हारने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश नजर आती हैं। क्योंकि इस मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने एक कैच छोड़ा था। जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुए थे। इसी सिलसिले को लेकर विराट कोहली एक हिस्सा लोगों के बीच साझा करते हैं। विराट कोहली ने बताया कि एक टाइम पर उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन विराट कोहली का मानना है की अब रोहित एंड मैनेजमेंट में किसी खिलाड़ी को ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है।

जानिए विराट कोहली ने क्या कहा

कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “कोई भी गलती कर सकता है। यह बड़ा मैच था और स्थिति काफी कड़ी थी। मुझे याद है जब मैं पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहा था, तो हमारा पहला मुकाबला पाकिस्‍तान से था। मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर बेहद खराब शॉट खेला था। मैं उस दिन सुबह 5 बजे तक पंखे को देखता रहा। मैं सो नहीं पाया था। मुझे लगा कि अब मुझे मौका नहीं मिलेगा और मेरा करियर समाप्‍त। तो यह सब चीजें नेचुरल हैं। मगर हमें तगड़ी वापसी करने की जरुरत है।”

kohli

फिर आगे कहते हैं कि उन्‍होंने कहा, ‘जब टीम का माहौल अच्‍छा हो तो आपको सीखने को मिलता है। मैं प्रबंधन और कप्‍तान रोहित को इसका श्रेयस देना चाहूंगा। अब खिलाड़ियों को उतना चिंता नहीं करना पड़ता क्योंकि ये मैनेजमेंट प्लेयर्स को बैक करती है। रोहित उन्हे बढ़ावा देते है। उन्‍होंने ही ऐसा माहौल बनाया है, जिससे सभी को सुरक्षित महसूस होता है। उन्‍होंने गलती करेंगे। इसे स्‍वीकार करें और दोबारा इस तरह के दबाव वाली स्थिति आने पर ध्‍यान दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top