बीते हुए बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में हमें कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद सभी लोग सवालों से भरे हुए थे जहां पर, क्या इशान किशन 190 पहुंचने के बाद नर्वस थे? विराट कोहली ने उनसे आखिर क्या कहा था? जब ईशान किशन अपने दोहरे शतक के करीब थे तो वह बार-बार कोहली से कोई बात दोहराने के लिए कह रहे थे? इन सभी सवालों का जवाब इशान किशन ने खुद अपने साथी शुभ्मन गिल को एक खास इंटरव्यू में दिया था। खिलाड़ी ईशान बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान 126 गेंदों के अंदर दोहरा शतक हासिल किया था। यह क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज मारने वाले दोहरा शतक है जहां पर मारने वाला खिलाड़ी भी बहुत ही ज्यादा जवान है जो कि अपने में ही एक बहुत बड़ी बात होती है।
‘विराट भैया मुझे बोलते रहिएगा, वरना मैं उड़ा दूंगा
इंटरव्यू के दौरान शुभ्मन गिल ने ईशान किशन से सवाल करते हुए पूछा कि आपने तो पहले शतक में ही दोहरा शतक बना दिया। अपने इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन को लेकर आप कैसा महसूस कर रहे हैं जिसके ऊपर इशान किशन ने अपने बात को जाहिर करते हुए बोला: ‘जाहिर है बहुत अच्छा लग रहा था। सचिन पाजी, वीरू पाजी और रोहित भाई जैसे दिग्गजों के साथ नाम आने पर। मुझे लगता है कि मैं और डोरा शतक लगा सकता हूं।’
On emotions of joining the legendary @sachin_rt, @virendersehwag & @ImRo45 to @imVkohli‘s advice 👏👌
Double Ton-up & man of the moment – @ishankishan51 – discusses it all with @ShubmanGill 👍👍- By @RajalArora
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #BANvINDhttps://t.co/LjyjCzgOsb pic.twitter.com/vJ8oURO4MC
— BCCI (@BCCI) December 11, 2022
दरअसल हमारे दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण उनके रिप्लेसमेंट में ईशान किशन को भारतीय टीम के तरफ से खेलने का मौका दिया गया जिसके बाद वह मैदान पर उतरने से पहले वह बहुत अभ्यास भी कर रहे थे। जब खिलाड़ी शुभ्मन गिल ने उनके इस प्रदर्शन के ऊपर बात रखते हुए सवाल पूछा तो उन्होंने बताया; ‘मैं नेट सेशन में प्रैक्टिस कर रहा था. पिछले दोनों मैच में भी मैंने नेट्स पर काफी प्रैक्टिस की थी. लेकिन, वहां प्रैक्टिस विकेट अच्छे नहीं थे. तो मुझे लगा कि थोड़ी प्रैक्टिस कर लेता हूं. क्योंकि बाकी खिलाड़ी भी नेट्स पर काफी मेहनत कर रहे थे. इसी वजह से मैंने मैच से पहले अभ्यास किया. सूर्या भाई भी टी20 विश्व कप में ऐसे ही कर रहे थे और उन्हें इसका फायदा मिला था. मैंने भी ऐसा ही किया और दोहरा शतक जड़ दिया.’