भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा यह मुकाबला यूएई से लाइव होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीम जोर शोर से प्रैक्टिस में लग चुकी है। यह दोनों टीमें पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी। जहां पर बाबर आजम की कप्तानी में टीम इंडिया 10 विकेट से हार जाती हैं। इसके बाद यह दोनों टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने आएंगे।
पाक के सामने रहेंगे रोहित शर्मा
पिछली बार मुकाबले में टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में सौंपी गई थी। लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। रोहित शर्मा एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। लोगों से यही उम्मीद किया जा रहा है कि रोहित शर्मा बेहतर तरीके से कप्तानी निभाएंगे।
विराट कोहली ने रखा पाकिस्तानी कप्तान के कंधे पर हाथ
लेकिन एशिया कप के प्रारंभ होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आपस में वार्तालाप करते हुए नजर आते हैं। और विराट कोहली उनके कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बीसीसीआई बोर्ड ने यह वीडियो को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की है।
एशिया कप के लिए सभी टीम अपने प्रैक्टिस में लग चुकी है। पाकिस्तान की टीम पहले ट्रेनिंग के लिए ग्राउंड में उतरते हैं। इसके बाद टीम इंडिया भी ट्रेनिंग के लिए ग्राउंड में नजर आते हैं। प्रैक्टिस के दौरान विराट और बाबर एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं। साथ ही कुछ वार्तालाप भी करते हैं। इस दौरान पाकिस्तान के बाकी खिलाड़ी किंग कोहली को देख कर मुस्कुरा रहे थे।
28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी। काफी लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हो सकता है, क्योंकि इस मुकाबले को फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि पिछले कुछ सालों से इन दोनों के टीमों के बीच में मैच नहीं खेले गए हैं।
टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।