पूरा सीरीज में कोहली ने मचाया धमाल 4 मैचों में जड़े 3 शतक, फॉर्म में आया खुंखार शेर

ind vs sl

आज के मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली शानदार पारी खेलने में सफल होते हैं आपको बता दे सर्वप्रथम रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद लाजवाब साबित हुआ। अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया है।

Top 10 memes after Virat Kohli kicks off 2023 with the player of the series  award against Sri Lanka

विराट कोहली और शुभ्मन गिल के शानदार शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 390 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका के सामने रखती हैं।

प्लेयर ऑफ द सीरीज और मैच, किंग कोहली के नाम

इस दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद लाजवाब साबित हुआ। वही आपको बता दे आज के मुकाबले में इन्होंने 166 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इसी बेमिसाल और लाजवाब प्रदर्शन के लिए इनको प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड सौंपा गया।

Declare 15th January as "Virat Kohli Day""- Fans erupt as King Kohli brings  up 46th ODI hundred | Flipboard

विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि

“मुझे कुछ पता नहीं है (प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कारों के बारे में जो उन्होंने जीते है)। मेरे लिए, यह मेरे इरादे, उस मानसिकता का प्रतिफल है जिसके साथ मैं खेलता हूं। मानसिकता हमेशा टीम को जिताने में मदद करने की होती है, जब तक संभव हो लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप अंतर पैदा करते हैं। मैंने हमेशा सही कारणों से खेला है, जितना हो सके टीम की मदद करें। यह सिर्फ इरादा है, सही कारणों से खेलना।”

Virat Kohli, Mohammed Siraj power India to record-shattering win, sweep Sri  Lanka 3-0 | Cricket News - Times of India

ब्रेक के बाद से काफी अच्छा महसूस किया: विराट कोहली

विराट कोहली ने बातचीत में आगे कहा कि

“जब से मैं लंबे ब्रेक से वापस आया हूं, मुझे अच्छा लग रहा है। मैं बस अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं, ऐसी जगह पर जहां मैं आराम कर सकूं। आज भी, मैं वहां बल्लेबाजी करके खुश था। मैं अभी एक अच्छी जगह पर हूं और चाहता हूं कि यह जारी रहे। शमी हमेशा हमारे साथ रहे हैं लेकिन जिस तरह से सिराज आए हैं वह शानदार है। उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, जो हमारे लिए शुरुआत में एक मुद्दा था। वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करते हैं, जो विश्व कप में जाने के लिए हमारे लिए अच्छा संकेत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top