रोहित कितना भी कर लें उसके आस पास भी नहीं पहुँच सकते – गौतम गंभीर

gambhir

कल टीम इंडिया ने अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड के स्टेडियम पर खेलता है। इस मुकाबले में टीम इंडिया डीएलएस मेथड के जरिए 5 रनों से जीत जाती है। इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करते हैं। विराट कोहली अपने टीम के लिए 64 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं। इस पारी के लिए इनको मैन ऑफ द मैच का दर्जा सौंपा जाता है। इस पारी को देखकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उनकी तारीफ में बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली के फैन बने टीम इंडिया के यह खिलाड़ी।

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी करते हैं। जिसके बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बातचीत के दौरान विराट की जमकर तारीफ करी और उन्हें दुनिया के टॉप बल्लेबाजों से बेहतर बताया।

गौतम गंभीर ने कहा,

“विराट कोहली जानते हैं कि खिलाड़ियों के साथ साझेदारी कैसे बनाई जाती है और अंत में उन्होंने खेल को अच्छी तरह से खत्म किया और आज सूर्या के आउट होने के बाद असली हीरो बन गए। यही कारण है कि वह बाबर, स्मिथ, विलियमसन, रूट से बेहतर हैं।”

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते नजर आए विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़े है। जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे। इस तरह कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।

T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले लिस्ट में विराट कोहली सबसे उच्च शिखर पर पहुंच चुके हैं। इन्होंने T20 इंटरनेशनल 113 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 105 पारियों में 3932 रन बनाए। वहीं इनकी औसत की बात करें तो, 80 रनों से अधिक है। वही स्ट्राइक रेट 130 का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top