सुपर -4 की टीम भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला यूएई से भारत के निर्धारित समय 7:30 पर शुरू होगा। इस मुकाबले को होने में बस कुछ ही घंटों की देर है। यह दोनों टीमें एशिया कप 2022 में दूसरी बार आमने सामने आ रही हैं।भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक चोटील के कारण वर्तमान समय में टीम से बाहर है। तथा केएल राहुल के खराब परफॉर्मेंस को देखकर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजी सही साबित नहीं हो रही है।
क्या विराट बनेंगे टीम इंडिया के छ्टे गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को मजबूत करके मैदान पर उतरना चाहेगी। ऐसे में टीम में गेंदबाजों की कमी महसूस होने पर एक सवाल यह भी उठता है कि क्या विराट कोहली भी गेंदबाजी करेंगे।
दरअसल बात यह है कि भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में गेंदबाजों की कमी महसूस होने पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हॉन्ग कोंग के खिलाफ विराट कोहली को 17वां ओवर करने का प्रस्ताव देते हैं। और विराट कोहली अपना 17वां ओवर डालते भी है। इन्होंने अपने ओवर के दौरान 6 रन लुटाए थे। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में इन्होंने गेंदबाजी की थी अब एक बार फिर सवाल उठता है कि क्या इनको दोबारा गेंदबाजी करना पड़ेगा।
टीम इंडिया का पिछला मुकाबला
सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह छठवां शतक रहा। इस बार सूर्य कुमार का बल्ला चला तो किंग कोहली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 44 गेंदों में एक चौके, तीन छक्के की मदद से 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। विराट कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय करियर का 31वां अर्धशतक रहा। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलते हैं। रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलते हैं।