भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हुआ। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दे चुका था। वही दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रनों से। लेकिन अपने तीसरे मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान से 5 विकेट से हार जाते हैं। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित होता है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 181 रनों के लक्ष्य को विरोधी टीम पाकिस्तान के सामने रखते हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इस मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप नजर आते हैं। रोहित शर्मा 16 गेंदों में 28 रन बनाते हैं। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और तीन चौके लगाते हैं। केएल राहुल 28 रनों की पारी खेलते हैं, इस पारी में इन्होंने 2 छक्के और 1 चौके जड़े थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने 28-28 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज रनों में कुछ खास योगदान नहीं देता है। मैन ऑफ द मैच विजेता हार्दिक पांड्या भी इस बार असफल नजर आते हैं।
विराट कोहली टीम के लक्ष्य को बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। इन्होंने 60 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। विराट कोहली ने 44 गेंद में 136 के स्ट्राइक रेट से 60 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है।
रवि शास्त्री ने की बड़ी गलती है
हालांकि पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता था। लेकिन इस मैच में टॉस को लेकर बड़ी गड़बड़ी देखने को सामने आ रही है। जब रोहित शर्मा ने टॉस के लिए सिक्का उछाला। इस पर बाबर आज़म ने टेल्स बोला, जैसा कि आप विडीयो में सुन सकते हैं। वहां मौजूद रवि शास्त्री ने बाबर आज़म के टेल्स को हेड समझ लिया। और टॉस गिरने से पहले उन्होंने बात दिया कि बाबर आज़म ने हेड कॉल किए हैं। और जैसे ही सिक्का नीचे गिरा तो हेड आ गया। ऐसे पाकिस्तान टॉस जीत लिया। अगर ऐसा नहीं होता तो टीम इंडिया पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर दी और आसानी से पाकिस्तान द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त कर लेता। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने सामने भिड़ी है। दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले अपने नाम किए हैं।