उमरान मालिक ने फेंकी बुलेट के रफ़्तार से गेंद, 8 फ़ीट हवा में लहराया स्टंप – वीडियो वायरल

umran bowl

जैसा कि आपने देखा होगा कल रात भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय का प्रदर्शन बेहद लाजवाब साबित हुआ। एक तरफ 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया, तो वहीं दूसरी तरफ उमरान मलिक अपने गेंद से।

मलिक इस मुकाबले में 3 ओवर करते हुए 31 रन देकर 2 विकेट चटकाते हैं। उमरान ने वानिंदु हसरंगा को 9 और महीश थीक्षाना को 2 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उमरान ने अपनी तूफानी गेंद पर थीक्षाना को इस तरह बोल्ड किया क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।

थीक्षाना के उड़े होश

इस लेख के जरिए हम जो बात कर रहे हैं वह नजारा 16वें ओवर में देखने को मिलता है। ऐसे में संकट से जूझ रही श्रीलंका को इस ओवर की तीसरी ही गेंद पर उमरान ने बड़ा झटका दे दिया। जैसे ही उमरान ने गेंद डाली, ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद इतनी खतरनाक बन गई कि जैसे ही थीक्षाना ने बल्ला घुमाया, गेंद ऑफ स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। उमरान की इस घातक गेंद से स्टंप ने हवा में गुलाटियां खाईं और दूर जाकर गिर गया।

137 रनों पर ऑल आउट हुई श्रीलंका

टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 228 रनों के विशाल स्कोर को प्राप्त करने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज अपने विकेट को जल्दी जल्दी गंवा बैठे। जैसा की टीम 16.4 ऑल आउट हो जाती है। और साथ ही इस मुकाबले को 91 रनों से हार जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top