इन दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है जहां पर टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले को 188 रनों से जीतने में सफल हुई थी। वही इस मुकाबले को जिताने में कुलदीप यादव का बड़ा योगदान रहा। जिसके लिए इनको मैन ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया था। लेकिन दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया और इनके स्थान पर जयदेव उनादकट को मौका दिया गया।
उमेश यादव ने दिया यह बयान
इस मुद्दे पर उमेश यादव ने गुरुवार को कहा कि, “यह टीम प्रबंधन का फैसला है जिसका सम्मान हर क्रिकेटर को करना पड़ता है भले ही कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे। परंतु फिर भी उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया”।
पहले टेस्ट मैच में दिखाए थे शानदार प्रदर्शन
आपको बता दे कुलदीप यादव बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। इन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी का भी परिचय दिए। कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट चटकाए और 40 रनों की अहम पारी खेले, परंतु उसके बावजूद भी दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। वहीं कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करके टीम प्रबंधन ने जयदेव उनादकट के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया है।
तेज गेंदबाज की जगह संभाल रहे हैं उमेश यादव
वर्तमान समय में भारतीय टीम के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सम्मिलित नहीं है। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है। वहीं दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी का पद उमेश यादव के हाथों में है, उमेश यादव ने मैच में 15 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे।