उत्तर प्रदेश के बहुत से खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपने राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं । इंडिया की टीम में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है . देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी अपने स्टेट के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करता है , इसी प्रदर्शन के कारण ही वह देश के लिए खेलने काबिल समझा जाता है . आज हम एक नजर डालते है अगर सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य के खिलाड़ीयों की एक टीम तैयार किया जाय तो कैसी होगी यूपी टीम की प्लेइंग इलेवन, आइए जानते हैं.
ओपनिंग जोड़ी
उत्तर प्रदेश की नयी टीम में पारी की शुरुआत करने के लिए ओपनर एकलव्य द्विवेदी और सरफराज़ खान को रखा जाएगा. दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं. . हाल ही में खेले में सरफराज़ और एकलव्य अलग ही आक्रमक रूप के खिलाड़ी दिखाई दिए थे. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं.
मध्यक्रम
मध्यक्रम मे खेलने के लिए टीम में सुरेश रैना ,रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग और अक्षदीप नाथ जैसे युवा व अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है ये खिलाड़ी टी मडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज़ हैं. और टीम की जरूरत के अनुसार ये टीम को आक्रमक रूप के साथ भी खेल सकते है
मध्यक्रम
उत्तर प्रदेश टीम का सबसे मजबूत पहलू उसका गेंदबाज़ी है । उत्तर प्रदेश के गेंदबाजी क्रम को देखा जाये तो सबसे ज्यादा सबसे घातक दिखाई देगा. इस लिस्ट मे स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अंकित राजपूत को शामिल किया जाएगा. कुलदीप यादव ,भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी इंडिया के अनुभवी गेंदबाज़ हैं ये दोनों ही गेंदबाज दुनियाभर में जाने जाते हैं वो किसी भी टीम को बर्बाद करने के लिए अकेले ही काफी हैं.
यूपी की संभावित प्लेइंग इलेवन
एकलव्य द्विवेदी, सरफ़राज़ खान, सुरेश रैना(कप्तान), रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षदीप नाथ, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, अंकित राजपूत.