भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के T20 सीरीज से पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 1 गेंद फेकी थी। इस गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासून शनका आउट भी हो गए थे। भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं उमरान मलिक । इस सीरीज से पहले उमरान मलिक ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने को कहा था। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। शोएब अख्तर ने साल 2003 में विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को फेंका था जो अब तक के इतिहास में विश्व की सबसे तेज रफ्तार वाली गेंद है।
शोएब अख्तर ने उमरान मलिक को दिया टेढ़ा जवाब
स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर से जब उमरान मलिक को लेकर सवाल जवाब किया गया तो उनको बताया गया की ऊमरान मलिक ने उनके रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही है , तो इसका जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे खुशी होगी अगर वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ेगा। शोएब अख्तर ने इसके बाद हंसी मजाक करते हुए कहा कि लेकिन मेरा रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं वह अपनी हड्डियां ना तोड़वा ले । इसके बाद शोएब अख्तर ने कहा कि मेरा मतलब है कि वह फिट रहे।
वही आपको बता दें कि उमरान मलिक से जब शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की बात किया गया था तो उमरान मलिक ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर मैं भाग्यशाली रहा तो यह रिकॉर्ड तोड़ दूंगा। उमरान मलिक की गेंद हमेशा तेज रफ्तार से आती है और एक सही लाइन और लेंथ से भी गेंदबाजी करते हैं। अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो एक दिन जरूर शोएब अख्तर के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन दिखाया है।