जैसा कि दोस्तों हाल ही में टीम इंडिया ने अपना वेस्टइंडीज दौरा समाप्त किया। वही आपको बता दे वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई बोर्ड ने एक बड़ा दांव खेला है। आपको बता दे इस दौरान बीसीसीआई बोर्ड एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में एंट्री देने वाला है जो लगभग 1 साल से टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर था। आइए जाने कौन है वह खिलाड़ी।
दरअसल दोस्तों जिस खिलाड़ी की बात हम कर रहे हैं वह और कोई नहीं हमारे टीम इंडिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वह टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आएंगे। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आएंगे।
इसी के साथ आपको बता दें जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस दौरान चोट के कारण यहां लगभग 1 साल से टीम इंडिया से बाहर थे। इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी के बाद से वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान.
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
1:- पहला टी20 मैच, 18 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन
2:- दूसरा टी20 मैच, 20 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन
3:- तीसरा टी20 मैच, 23 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन