T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया रविवार के दिन पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर अपना शुआरंभ करी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार पारी खेलते हैं। वही नीदरलैंड की टीम पिछले मुकाबले में बांग्लादेश से 9 रनों से हार जाती हैं।
27 अक्टूबर के दिन टीम इंडिया को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। यह मुकाबला आस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समयानुसार 12:30 बजे खेली जाएगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ने मैच को काफी ज्यादा किरकिरा बना दी थी। आइए जानते हैं कि क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की ओपनिंग जोड़ी में कुछ बदलाव होगा।
नीदरलैंड के खिलाफ भारत की ओपनिंग जोड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब नजर आती है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मात्र 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट गए, वही केएल राहुल भी 4 रन पर हरिस रऊफ के शिकार हो गए थे। जिसके बाद भारतीय टीम काफी ज्यादा दबाव महसूस करने लगती हैं।
नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं यहां से जीत भारत को विश्व कप में और मजबूत बनाने वाली है। नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी टूटने वाला कोई सीन तो इस वक्त नजर नहीं आ रहा है। विश्व कप का हर मुकाबला अहम हैं और जोड़ी बदलने का बड़ा फैसला भारी पड़ता हुआ नजर आ सकता है।
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।