टीम इंडिया के हार पर, सुनील गावस्कर का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर रोहित शर्मा को बोल दिया इतनी बड़ी बात

viral news

हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शेरे ए बांग्ला स्टेडियम पर खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी हुई। जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया था। आराम के बावजूद सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पूरी तरह से पस्त नजर आई। जिसके बाद सुनील गावस्कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बयान दिए हैं।

सुनील गावस्कर ने कही ये बात

सुनील गावस्कर ने कहा है कि,

“अगर भारत को विश्व कप जीतना है, तो भारतीय टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों को आराम देना बंद करना होगा।”

उन्होंने कहा कि,

‘मुझे उम्मीद है कि इस बार ज्यादा कांट-छांट की जरूरत नही होगी। मुझे उम्मीद है कि अब ज्यादा ब्रेक नही दिया जाएगा। जब आप विश्व कप में आते है तो इस संयोजन को जमने में काफी वक्त लगता है। और विश्व कप में कोई भी ऐसा मैच ऐसा नही है कि जिसे आप हारने का जोखिम उठा सकें। इसलिए बहुत जरूरी है कि हर खिलाड़ी हर मैच खेले।’

कोई आराम नही, कोई रेस्ट नही

अपनी बात को समझाते हुए भारत के महान सलामी बल्लेबाज

सुनील गावस्कर कहते हैं कि,

‘हाँ यह हो सकता है कि मैच में कभी-कभार जरूरत के हिसाब से आप खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकते हैं। लेकिन हर खिलाड़ी को हर एकदिवसीय मैच खेलना होगा। एकदिवसीय क्रिकेट की जो कोर टीम है, उसके हर एक खिलाड़ी को हमेशा हर मैच खेलना होगा। कोई आराम नही, कोई रेस्ट नही। आप भारत के लिए खेल रहे हैं। अगर आप विश्व कप जीतना चाहते है तो आपको उस संजोयन की आवश्कता है ताकि हम मैच में पूरी तरह से तालमेल बैठाया जा सके।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top