बीसीसीआई ने टीम इंडिया कि, 3 महीने तक के मुकाबले का शेड्यूल किया जारी नए साल में यह टीमें करेगी भारतीय दौरा

ind team

वर्तमान समय में टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर है जहां टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का दो मुकाबला समाप्त हुआ जो बांग्लादेश लगातार जीतने में सफल रही। इसका आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। लेकिन अब भारत को अपने घर में सीरीज खेलनी है। इसका ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। आइए इस लेख में जानते हैं भारत का पूरा शेड्यूल।

ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका और न्यूजीलैंड करेगी भारत दौरा

नए साल के अंतर्गत जनवरी से लेकर मार्च तक ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका और न्यूजीलैंड भारतीय दौरा करते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका को भारत में 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड भी 3 वनडे, 3 टी20 खेलने भारत आ रही है। इन दोनों टीमों के बाद आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया टीम का दौरा काफी लंबा साबित होगा, क्योंकि आस्ट्रेलिया टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलने है। जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी।

श्रीलंका का भारत दौरा:

पहला टी20 – 3 जनवरी (मुंबई), दूसरा टी20 – 5 जनवरी (पुणे), तीसरा टी20 – 7 जनवरी (राजकोट)

पहला वनडे – 10 जनवरी (गुवाहाटी), दूसरा वनडे – 12 जनवरी (कोलकाता), तीसरा वनडे – 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

न्यूजीलैंड का भारत दौरा:

पहला वनडे – 18 जनवरी (हैदराबाद), दूसरा वनडे – 21 जनवरी (रायपुर), तीसरा वनडे – 24 जनवरी (इंदौर)

पहला टी20 – 27 जनवरी (रांची), दूसरा टी20 – 29 जनवरी (लखनऊ), तीसरा टी20 – 1 फरवरी (अहमदाबाद)

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा:

पहला टेस्ट – 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर), दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी (दिल्ली), तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च (धर्मशाला), चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

पहला वनडे – 17 मार्च (मुंबई), दूसरा वनडे – 19 मार्च (विशाखापत्तनम), तीसरा वनडे – 22 मार्च (चेन्नई)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top