टी20 विश्वकप 2022 का आगाज कुछ ही दिनो बाद से 16 अक्टूबर से हो रहा है । टी20 विश्वकप 2022 का इस बार विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा । वर्ल्ड कप मैच का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है. टीम टीम इंडिया करीब 15 साल बाद इस वर्ल्डकप में अपने सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होना है
T20 वर्ल्ड कप का हर सीजन में कुछ नए रिकॉर्ड बनते और कुछ रिकॉर्ड टूट जाते हैं। हर मैच में बने अच्छे रिकॉर्ड को हर कोई याद करना चाहता है लेकिन वहीं दूसरी ओर खराब रिकार्ड को हर कोई भूल जाना चाहता है । आइये एक नजर डालते हैं T20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में जो कोई भी क्रिकेट टीम याद नहीं करना चाहेगा।
टी 20 वर्ल्ड कप एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
देने का शर्मनाक रेकॉर्ड इंग्लैंड के स्टुअर्ट बोर्ड के नाम है ।स्टुअर्ट बोर्ड ने साल 2007 में इंडिया के खिलाफ खेलते हुए 1 ओवर में 36 रन लुटा दिए थे । भारतीय धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के इसी ओवर मे ही लगाए थे
टी 20 वर्ल्ड कप के मैच में सबसे खराब इकोनामी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए साल 2010 में भारतीय टीम के स्पिनर रविंद्र जडेजा दो बार में काफी रन दे दिए थे । रविंद्र जडेजा के दोनों ओवर के पहले 3 गेंदों पर 3 छक्के लगे थे । रविंद्र जडेजा ने 2 ओवर की गेंदबाजी में 19 रन के इकनामी के हिसाब से 38 रन खर्च कर दिए थे। विश्व कप टी 20 में अब तक किसी भी गेंदबाज के लिए यह सबसे ज्यादा इकोनामी है ।
सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होना
T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी और श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ी दिलशान का है । दोनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलते हुए 5 बार शून्य पर आउट हुए है ।
सबसे महंगा गेंदबाज वर्ल्ड कप में
सबसे महंगे गेंदबाजी की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का आता है । साल 2007 में जयसूर्या ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह श्र्म्नाक रिकॉर्ड बनाया था । जयसूर्या ने अपने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 64 रन खर्च कर दिए थे
T20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा स्कोर
T20 वर्ल्ड कप में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नीदरलैंड की टीम के साथ जुड़ा हुआ है। साल 2014 में जब श्रीलंकाई टीम के वर्ल्ड कप चैंपियन बने थे तो नीदरलैंड को श्रीलंका ने 39 रन पर ढेर कर दिया था। नीदरलैंड का यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे लोएस्ट स्कोर माना जाता है।