जैसा कि दोस्तों आज भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। हालांकि अंत में इस मुकाबले को भारतीय टीम 7 विकेट से जीतने में सफल रही। आइए जानें पूरे मुकाबले के बारे में।
7 विकेट से शानदार जीत
जैसा कि दोस्तों टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 150 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम के सामने रखती हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में भारतीय महिला टीम को थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अंत में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की ताबड़तोड़ पारी के बूते भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की।
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राधा यादव ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए। वहीं दूसरी तरफ पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट प्राप्त हुए। हालांकि इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा इन खिलाड़ियों की तुलना में महंगी साबित हुई। इस दौरान उन्होंने चार ओवर में 39 रन खर्च की।