T20 के लायक नहीं है ये धाकड़ बल्लेबाज, दिग्गज ने किया बड़ा बयान

asia cup

वर्तमान समय में आप शुभमन गिल का नाम तो सुना ही होगा। कि उन्होंने किस प्रकार जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं। विरोधी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने आखिरी मैच में 130 रनों की आतिशबाजी पारी खेलते हैं। जिंबाब्वे दौरे के साथ-साथ इन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। पिछले कुछ मैचों में इनके परफॉर्मेंस काफी लाजवाब साबित हो रहे थे। इनके इस परफॉर्मेंस को देखकर बड़े दिग्गजों का मानना है कि वनडे में पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ गिल करें। साथ ही साथ कई दिग्गजों ने इनको वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग बल्लेबाजी करने की सलाह देते हैं।

लेकिन कुछ दिनों पहले स्कॉट स्टायरिस ने इनके बारे में कुछ बयान देते हुए कहते हैं कि भारत का यह बेहतरीन खिलाड़ी अभी भी टी-20 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया। आपको यह बता दे कि शुभमन अभी तक टीम इंडिया में केवल वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं। इनको टी-20 में डेब्यू करने का मौका अभी तक नहीं मिला है। इन्होंने कुछ पिछले सीरीज में छह पारियों में 450 रनों की धुआंधार पारी खेले हैं। मैच के दौरान इनको मैन ऑफ द सीरीज भी सौंपा गया है।

स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि

वर्तमान समय में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस से एक इंटरव्यू में शुभ्मन गिल के बारे में सवाल उठाया जाता है। उनसे यह सवाल पूछा गया कि इनके वर्तमान परफॉर्मेंस से इनको टी-20 का मौका मिल सकता है। इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि “अभी के लिए नहीं, मुझे नहीं लगता कि वह अभी वहां होंगे। मुझे लगता है कि वह [टीम मे] होंगे, मान लीजिए अब से 12 महीने बाद। वह टेस्ट मैच से लेकर टी20 तक अच्छी तरह से अपना रास्ता बना रहे हैं। वह अभी भी सीख रहे हैं। वह एक युवा है, वह अपने खेल को बढ़ा रहा है, और वे सभी चीजें जो लागू होती हैं। वो अभी T20 खेलने के लिए काबिल नही हुए हैं”

स्कॉट स्टायरिस ने इनके कमजोरी का भी जिक्र करते हुए कहते हैं कि “मुझे लगता है कि जब वह पहली बार भारतीय टी20 लीग में आए तो उनके खेल में एक बड़ी कमजोरी थी, और वह फ्रंट फुट पर थी। कोई भी नया खिलाड़ी, खासकर युवा खिलाड़ी, शॉर्ट बॉल से टेस्ट किया जायेगा और वह बैठे थे, उसका इंतजार कर रहे थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top