सूर्य के अंदर जागे डिविलियर्स, नागरावा हुए परेशान, लास्ट 5 ओवर में ठोक डाले 80 रन – वीडियो

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के अंदर 42 मुकाबले के अंदर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर मानो आग ही लगा दिया। अपनी बहुत ही अच्छे बल्लेबाजी से उन्होंने जिंबाब्वे के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। सूर्यकुमार यादव जब मैदान पर आया था वह भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में थी। 15000 के अंदर 4 विकेट पर भारतीय टीम का स्कोर महज 107 रन था। सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद ऐसी तबाही मचाई की क्रिकेट के प्रेमियों के रूह कांप उठी।

virat kohli

लगा दी चौके छक्कों की बारिश

ब्लेसिंग मुजाराबनी के 16 ओवर के अंदर उन्होंने तीन चौकों की बारिश की। और इसके बाद छात्रों के ओवर के अंदर रिचर्ड ने ओवर की पहली गेंद पर चौका और वहीं दूसरी और छक्का ठोका सूर्य ने जिंबाब्वे के खेल में खलबली पैदा कर दी। इसके बाद 98 ओवर के अंदर एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने रंग में आए उन्होंने टेंडाई चटारा के ओवर के अंदर दूसरी गेंद पर चौका छठी पर छक्का जड़ा। अब हालत ऐसी हो चुकी थी सूर्य कुमार यादव रोके नहीं रुक सकते थे। 19वें ओवर के अंदर उन्होंने फिर एक चौका जड़ा। 19वा खत्म हुआ तो सूर्यकुमार यादव 21 गेंदों के अंदर 43 रन पर अपनी रन बना चुके थे। 5 चौकी और 2 छक्के ठोक सूर्य 204 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन जोड़ते जा रहे थे। अब केवल आखिरी ओवर बचा था जहां रिचर्ड आए तो सूर्यकुमार यादव की 50 थोड़ी मुश्किल लग रही थी क्योंकि दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या पवेलियन लौट गए।

surya

लेकिन अक्षर पटेल ने तीसरी गेंद के ऊपर रन लेकर सूर्यकुमार यादव को स्ट्राइक रेट दे दिए। तीसरी गेंद फिर से फेंकी गई तो सूर्यकुमार में इस पर छक्का मारा। पांचवी पर 14 और छठी पर छक्का जड़ा सूर्यकुमार यादव ने ना सिर्फ धमाकेदार अर्धशतक जमाया बल्कि भारतीय टीम का स्कोर और 20 ओवर के अंदर 186 रन तक पहुंचा दिया। सुर कुमार यादव ने पूरे 25 गेंदों के अंदर 6 चौके और 4 छक्के जड़े 244 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 61 रन बनाया।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top