वर्तमान समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज जारी है इस दौरान आज इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया,यह मुकाबला न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई से लाइव था। हालांकि पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया, 65 रन से विजय प्राप्त की।
न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी चुना
दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। इस सीरीज की पारी की शुरुआत ऋषभ पंत और ईशान किशन ने किया। हालांकि ऋषभ पंत पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वही ईशान किशन 36 रनों की पारी खेलते हैं।
टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नाप लेते हैं। हाला किशोर कुमार यादव ने सिर्फ 49 गेंदों में अपने शतक को पूरा किए।
सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिए। सूर्या ने 51 गेंदों में 111 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 11 चौंके तथा 7 छक्के लगाए। हालांकि यह मुकाबला टीम इंडिया 65 रनों से जीतने में सफल रही है।
सूर्यकुमार यादव के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के एक ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अंतिम पांच ओवर में सबसे अधिक रन बनाए हो। सूर्या ने टीम इंडिया की तरफ से टी 20 में दूसरा शतक जड़ा। सूर्या भारत की तरफ से 200 के स्ट्राइक रेट से दूसरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। कोहली रोहित को इस मामले में सूर्या ने पीछे छोड़ा।