वर्तमान समय में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया अपने हाथ से गंवा बैठी है। इन सीरीज से आगामी वर्ल्ड कप 2023 के तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों का चयन करना है। लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर, बीसीसीआई पर भड़के और बड़ा आरोप भी लगाया है।
इस बल्लेबाज का करियर बर्बाद करने के विषय में लगाए आरोप
काफी समय से चर्चा हो रही है की वनडे टीम में कौन सलामी बल्लेबाज करेगा। रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन टीम इंडिया के लिए सही होगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है।
अब इस सवाल का जवाब Sunil Gavaskar ने दिया है और BCCI को फटकार भी लगाई है। Sunil Gavaskar का मानना है की शिखर धवन के साथ नाइंसाफी की जा रही है और रोहित शर्मा के साथ वह सलामी बल्लेबाज के रूप में बेस्ट हैं। उन्होंने कहा,
“आप हमेशा ही बाएं और दायें हाथ के कॉम्बिनेशन को ढूंढते है। शिखर आपको यह सुविधा देते है। उन्हें काफी ज्यादा अनुभव भी है। मुझे लगता है उनके पास साबित करने के लिए एक या दो पॉइंट्स भी है जो उसको टी20 फॉर्मेट में भी खिलाने की वकालत करते है।
इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि,
आगामी मुकाबलों के तौर पर उनके पास मौका है की वो खुद को साबित करते हुए बताये की वो नियमित सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका निभाने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी है न की वो सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के दौरान जगह भरने वाले महज एक ऑप्शन हैं।”
खेलना होगा शानदार पारी
आपको बता दें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन टीम के हिस्से में है। लेकिन शायद ही वह विश्वकप में अपना जगह बना पाए। टीम इंडिया के पास धवन के अलावा केएल राहुल और शुभमन गिल का विकल्प भी है।