हाल ही में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला समाप्त करने की बात अब श्रीलंका से भिड़ेगी। जहां भारतीय टीम को नए साल से यानी 3 जनवरी 2023 से T20 सीरीज खेलनी है। T20 समाप्त करने के बाद 10 जनवरी से वनडे सीरीज में खेलनी है। जब इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हैं तो कई ऐसे फैसले देखने को आए जो दिग्गजों के लिए हैरान करने वाले हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वायड चुनते हुए चयनकर्ताओं ने टीम के सीनियर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में नहीं रखा है। शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। वनडे टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने कुछ इस अंदाज में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने बीते बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बात हार या जीत की नहीं होती है, जिगरे की होती है। काम करते रहो और बाकी भगवान की मर्जी पर छोड़ दो। ”
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और शिवम मावी।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।